![लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण! इस राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/23/952378-chandra-grahan-2021.jpg)
लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण! इस राशि पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
Zee News
साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है. यह ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसे कि पेनुमब्रल भी कहते हैं.
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर तरह के ग्रहण को अशुभ ही माना जाता है. ग्रहण के दौरान सभी जीव-जंतुओं और मनुष्यों पर इसका नकारात्मक प्रभाव (Negative Effect) पड़ता है. कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य को नहीं किया जाना चाहिए. साल 2021 में सबसे पहला चंद्र ग्रहण 26 मई 2021 को लगा था और साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगने वाला है. ये ग्रहण आंशिक रूप से लगेगा जो कि भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा. इस बार साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के साथ देश-दुनिया के लिए भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
ये आखिरी ग्रहण वृषभ राशि में लगने वाला है और इन राशि के लोगों को तंग भी कर सकता है, हालांकि ये आंशिक ग्रहण है इसलिए इसका सूतक काल नहीं लगेगा.