
लखीमपुर हिंसा: संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो, किसानों को कुचलती दिख रही हैं दो SUV, ड्राइवर का चेहरा साफ नहीं
ABP News
abp न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो में गाड़ी कौन चला रहा है ये भी साफ तौर पर नहीं दिख रहा है.
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढाने के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है. हम आपको बता दें एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो में गाड़ी कौन चला रहा है ये भी साफ तौर पर नहीं दिख रहा है. ये वीडियो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर डाला है.
ट्वविटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए संजय सिंह ने लिखा, ''क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा.'' इसके साथ ही संजय सिंह ने #किसान_हत्यारी_भाजपा हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
More Related News