लखीमपुर हिंसा: मृतक किसान परिवारों को 50-50 लाख देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार
The Quint
Lakhimpur Kheri: लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये घोषणा की. punjab chhattisgarh government announces 50 lakh each farmer journalist family killed in lakhimpur kheri
पंजाब और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri) में मारे गए किसानों के परिवारों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये घोषणा की.लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि "हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. मैं पंजाब सरकार की ओर से पत्रकार सहित प्रत्येक मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ"इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं (लखीमपुर खीरी में) किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं"गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी की घोषणा पहले ही की है. ADVERTISEMENTPublished: 06 Oct 2021, 3:23 PM IST...