
लखीमपुर हिंसा: मारे गए पत्रकार के भाई ने कहा- 'कार सवार पर हत्या का केस हो दर्ज'
The Quint
Lakhimpur Kheri Violence | पत्रकार रमन कश्यप लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया, Lakhimpur Kheri farmers protest against BJP leaders over Farm laws
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में प्रदर्शन कर रहे किसानों को तीन कारों ने कुचल दिया. इस घटना में किसानों के साथ-साथ एक पत्रकार की भी मौत हो गई. 35 साल के पत्रकार रमन कश्यप किसानों के प्रदर्शन को कवर कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. अब पत्रकार के भाई ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस पर आरोपक्विंट से बातचीत में लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार के छोटे भाई पवन कश्यप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "पुलिस मेरे भाई को घटना के बाद एंबुलेंस में डॉक्टर के पास नहीं ले गई, बल्कि शव वाहन में सीधे पोस्टमार्टम के लिए ले गई. कम से कम एक बार मेरे भाई को डॉक्टर को दिखा दिया होता."पवन कश्यप ने लापरवाही को लेकर तिकुनिया थाने के कोतवाल बालेंद्र गौतम पर ये आरोप लगाए हैं.ADVERTISEMENT6 महीने पहले ही शुरू की थी नौकरीपत्रकार रमन कश्यप अपने पीछे अपनी पत्नी 11 साल की बेटी और ढाई साल के बेटे को छोड़कर गए हैं. उनके भाई पवन कश्यप किसान हैं. पवन ने बताया कि पहले रमन कश्यप टीचर थे, लेकिन 6 महीने पहले ही उन्होंने एक न्यूज चैनल में नौकरी शुरू की थी. उन्होंने कहा कि, "मेरे भाई को कार से कुचलकर मारा गया है, जिसे लेकर हमने शिकायत की है. कार चलाने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Oct 2021, 4:14 PM IST...