लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार
The Quint
Lakhimpur Kheri Violence | किसानों को कुचलने के मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी, राकेश टिकैत ने दी थी चेतावनी, Ashish Mishra Accused Lakhimpur Kheri Farmers death action after Supreme court direction
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आखिरकार यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने करीब 12 घंटे पूछताछ के बाद आरोपी आशीष मिश्र को गिरफ्तार किया है. कार से किसानों को कुचलने के मामले में आशीष मिश्र की गिरफ्तारी की मांग पिछले कुछ दिनों से लगातार की जा रही थी. विपक्षी नेता और किसान इस गिरफ्तारी को लेकर यूपी सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि यूपी सरकार की तरफ से इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं. ADVERTISEMENTआशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल ने मीडिया के सामने आकर बताया कि, "लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वो (आशीष मिश्र) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते. इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा."आशीष मिश्र को लेकर जमकर किरकिरीकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे पर आरोप लगा कि उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद से ही उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन होना शुरू हो गया. दबाव बनते ही यूपी पुलिस ने मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. लेकिन गिरफ्तारी को लेकर कुछ नहीं कहा गया. इस बीच आशीष मिश्र लगातार मीडिया इंटरव्यू देता रहा. पुलिस ने उससे कोई संपर्क भी नहीं किया. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का खुद ही संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से सीधे ये पूछ लिया कि, अब तक इस मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं, 24 घंटे में इसकी जानकारी दीजिए... तो आनन-फानन में एक्शन शुरू हुआ. पुलिस ने पहले तो दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन जब मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी पर पूछा गया तो नोटिस भेजने की बात कही गई.आशीष मिश्र के घर के बाहर नोटिस चिपकाया गया, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा. जब पुलिस ने दूसरा नोटिस भेजा तो आशीष पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुआ.यूपी सरकार के इस रवैये से सुप्रीम कोर्ट भी खासा नराज नजर आया. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या आप किसी अपराधी को पकड़ने के मामले में भी उसे पहले नोटिस जारी करते हैं?ADVERTISEMENTसिद्धू ने तोड़ा अनशनबता दें कि आशीष मिश्र के बेट...