
लखीमपुर हिंसा: बीजेपी में हलचल, 'साज़िश' या 'फैल चुका रायता' - प्रेस रिव्यू
BBC
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ लखीमपुर खीरी की घटना ने यूपी बीजेपी के प्रमुख नेताओं को बैकफ़ुट धकेल दिया है. वे चाहते हैं कि ये मामला जैसे-तैसे शांत हो जाए. साथ ही पढ़िए आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के काफ़िले से कथित तौर पर हुई चार किसानों की मौत सहित आठ लोगों के मारे जाने के मामले को लेकर बीजेपी में बेचैनी बढ़ती जा रही है. पार्टी का एक धड़ा मानता है कि ये घटना 'सोची समझी साज़िश' है और इसके पीछे 'ख़ालिस्तानी लिंक' है.
विधानसभा चुनाव से पहले इस घटना ने पार्टी के भीतर हलचल पैदा कर दी है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक लखीमपुर खीरी की घटना ने यूपी बीजेपी के प्रमुख नेताओं को बैकफ़ुट पर धकेल दिया है. वे चाहते हैं कि ये मामला जैसे तैसे ख़त्म हो.
अख़बार से योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने बात करते हुए कहा कि 'मामला बढ़ गया है.'
वहीं एक दूसरे मंत्री ने शीर्ष नेतृत्व के इस मामले से निपटने के तरीके पर नाराज़गी जतायी और कहा, ''हमारा दोनों तरफ़ से नुकसान है. कार्यकर्ता भी मरा और सरकार भी कटघरे में है.''