लखीमपुर पर राकेश टिकैत- 'अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, सरकार के पास 7-8 दिन का वक्त'
The Quint
Rakesh Tikait |किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी पर चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा है कि, सरकार के पास कार्रवाई के लिए 7-8 दिन का वक्त है. Rakesh Tikait Warning for Ministers in Delhi over their statements on Farmers Protest
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के मामले को लेकर राजनीति गरम है. इस मामले में भले ही बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हो, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसे लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा है कि, सरकार के पास कार्रवाई के लिए 7-8 दिन का वक्त है. किसानों को कुचलने वाले नेता नहीं हो सकते- टिकैतटिकैत ने सिर्फ सरकार को ही चेतावनी नहीं दी, बल्कि इस मामले को लेकर अलग-अलग बयान देने वाले नेताओं को भी चेताया. उन्होंने कहा,"जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं. FIR दर्ज हो गई पर अभी गिरफ्तारी नहीं हुई. सरकार के पास 7-8 दिन का समय है. जो मंत्री दिल्ली में बैठकर बयान दे रहे हैं वो अपनी जुबान पर लगाम दें. गिरफ्तारी के बाद बयान दें."ADVERTISEMENTटिकैत की बातचीत के बाद मामला हुआ था शांतबता दें कि इससे पहले घटना के बाद जब किसान उग्र हो गए थे और मृतकों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, तो राकेश टिकैत ने प्रशासन से बातचीत के बाद किसानों को समझाया था और मामले को शांत किया गया था. इस बातचीत के दौरान ये तय हुआ था कि किसानों की जो भी मांगें हैं, उन पर अगले 10 दिनों में कार्रवाई होनी चाहिए. राकेश टिकैत इसीलिए सरकार को याद दिला रहे हैं कि अब उनके पास 7 दिन का वक्त बाकी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 06 Oct 2021, 4:48 PM IST...