
लखीमपुर खीरी हिंसा: फॉरेंसिक जांच में आशीष मिश्रा की राइफल से गोली चलने की पुष्टि
The Wire
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन ने इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे समेत 14 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने का आदेश देने का आग्रह करते हुए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.
लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल और दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राइफल से गोलियां तीन अक्टूबर को, जिस दिन यह घटना हुई, तब चलाई गईं या किसी अन्य दिन.
आशीष मिश्रा उन 13 आरोपियों में से एक हैं जिन पर तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोप है.
बता दें कि पिछले तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी.