![लखीमपुर खीरी हिंसा: पोस्टमार्टम में खुलासा, चकनाचूर हो गई किसानों की हड्डियां!](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-10%2Fca32340c-cfed-4687-945d-10902a4e6d17%2FUntitled_design__2_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
लखीमपुर खीरी हिंसा: पोस्टमार्टम में खुलासा, चकनाचूर हो गई किसानों की हड्डियां!
The Quint
Lakhimpur Kheri Violence ऐसा लगता है कि कोई भारी चीज उनके ऊपर से गुजरी है. बाकी कई लोगों की बॉडी पर पिटाई के निशान हैं । It seems that something heavy has passed over them. The rest of the people have marks of beating on their bodies.
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri) में जान गंवाने वाले 8 लोगों का पोस्टमार्टम (postmortem) हो गया है. इसमें कई बड़ी बातें निकलकर सामने आई हैं. पोस्टमार्टम के लिए 4-4 डॉक्टर्स की दो टीमे बनाई गई थी. इनमें से एक सीनियर डॉक्टर के मुताबिक जिन 8 लोगों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था उनमें से किसी को भी गोली नहीं लगी थी.पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोगों की हड्डियां एकदम चकनाचूर हो गई है, ऐसा लगता है कि कोई भारी चीज उनके ऊपर से गुजरी है. बाकी कई लोगों की बॉडी पर पिटाई के निशान हैं.जिन लोगों की हड्डियां चकनाचूर हुई हैं, वो संभवत: किसान रहे होंगे, हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट बाहर आना बाकी है. लेकिन पोस्टमार्ट करने वाले डॉक्टर के मुताबिक जो तथ्य निकलकर सामने आये हैं वो हम आपके सामने रख रहे हैं.ADVERTISEMENTइस पूरे मामले पर क्विंट हिंदी से बातचीत में चश्मदीद बताया कि, तीन गाड़ियां 80-90 की स्पीड से आईं और आगे जाकर आदमियों को कुचल दिया.एक कथित वीडियो भी आया सामनेकांग्रेस (Congress) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच से एसयूवी गाड़ी को तेजी से निकलते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी किसानों को रौंदते हुए जा रही है.ADVERTISEMENTबीजेपी सांसद वरुण गांधी ने की ये मांगवरुण गांधी (Varun Gandhi) ने यही वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...