लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, CJI ने कहा- हम आपकी स्टेटस रिपोर्ट का एक बजे रात तक इंतजार करते रहे
ABP News
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है. याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि हम आपकी स्टेटस रिपोर्ट का एक बजे रात तक इंतजार करते रहे.
Supreme Court On Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की सरकार को फटकार भी लगाई. नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यूपी सरकार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देर की. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कहा कि हम कल रात एक बजे तक स्टेटस रिपोर्ट का इंतजार करते रहे लेकिन हमें रिपोर्ट अभी मिली है. उन्होंने अपने पुराने आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पिछली सुनवाई के दौरान साफ कहा था कि कम से कम 1 दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए.
सुनवाई के दौरान सीजेआई ने यूपी सरकार की ओर से पेश वकील से कई सवाल भी पूछे. राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने बंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की. जिसके बाद सीजेआई ने उन्हें बताया कि हम कल देर रात तक आपकी रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.