
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र सरकार का बंद का एलान
The Quint
latest news updates । यहां आर्यन खान से लेकर लखीमपुर खीरी और भारत चीन बातचीत तक पर सारे अपडेट्स सबसे पहले पढें ।
यहां पढ़िए राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था, मनोरंजन से लेकर खेल जगत की तमाम खबरें. जानिए लखीमपुर हिंसा, आर्यन खान केस, कोरोना वायरस और तमाम चर्चा में चल रहे मुद्दों से जुड़ी बड़ी अपडेट्स.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)8:00 AM , 11 Octलखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज महाराष्ट्र सरकार का बंद का एलानमहाराष्ट्र: महा विकास अघाड़ी जिसमें कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं, ने लखीमपुर खीरी हिंसा (जिसमें 4 किसानों सहित 8 लोगों की जान चली गई थी) के विरोध में आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.ADVERTISEMENT7:50 AM , 11 Octबांदीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी7:50 AM , 11 Octजुआ, वेश्यावृत्ति रैकेट पर कस रही नकेल, 13 गिरफ्तारदिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को हजरत निजामुद्दीन के इलाके में अवैध शराब, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कस रही है और इस सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैADVERTISEMENT7:50 AM , 11 Octदिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसै महंगा हुआदिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 0.30 रुपये (104.44 रुपये प्रति लीटर) और 0.35 रुपये (93.17 रुपये प्रति लीटर) बढ़ गए. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये प्रति लीटर (0.29 रुपये ऊपर) और डीजल की कीमत 101.03 रुपये प्रति लीटर (0.37 रुपये ऊपर) है.Published: 11 Oct 2021, 7:50 AM IST...