लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद लखनऊ से तिकुनिया तक क्या-क्या हुआ
BBC
लखीमपुर खीरी में रविवार को हिंसा के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश में तेज़ी से घटनाक्रम बदला. लखनऊ से लखीमपुर तक क्या-क्या हुआ जानिए.
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है.
इसके साथ ही राज्य सरकार ने रिटायर्ड हाई कोर्ट जज के नेतृत्व में घटना की जांच करवाने का वादा भी किया है.
इस बीच विपक्षी नेताओं को घटनास्थल पर पहुंचने से रोका गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने के रास्ते में सोमवार तड़के सीतापुर में ही हिरासत में ले लिया गया था.
प्रियंका गांधी अभी भी सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में हैं जहां बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं.
More Related News