लखीमपुर खीरी हिंसाः किसानों की मौत से हड़कंप, धारा 144 लागू और यूपी सरकार के खिलाफ विपक्ष हुआ लामबंद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
ABP News
लखीमपुर खीरी हिंसाः किसानों की मौत के बाद इलाके में रोष बढ़ गया है. घटना की गंभीरत को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. विपक्ष यूपी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है. जानें- अब तक क्या-क्या हुआ.
लखनऊः लखीमपुर खीरी का मामला पूरी तरह से गरमा गया है. घटना के बाद अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. सभी विपक्षी दलों के नेता वहां पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह से इन नेताओं को वहां पहुचने से रोका जाए. पुलिस लगातार कोशिश में जुटी हुई है कि जल्द से जल्द मामले को सुलझा लिया जाए. इसके लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है जबकि मौके पर धारा 144 लागू कर दी गई है.
प्रशासन हर संभव कोशिश में जुटी हुई है कि नेताओं को मौके पर न पहुंचने दिया जाए और जल्द से जल्द स्थिति को कंट्रोल कर लिया जाए. समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर के बाहर सुबह से ही प्रशासन ने बेहद कड़ी सुरक्षा लगा दी है. जिसके बाद अखिलेश यादव अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.