लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी न हुई तो पूरे देश में होंगे प्रदर्शन- संयुक्त किसान मोर्चा
BBC
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी के मामले में मांगें पूरी ना होने पर देश भर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 18 अक्तूबर को रेल रोको का आह्वान किया है. किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी की मांग भी की है.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा, "उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए और उनकी गिरफ़्तारी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ही साज़िश रची."
शनिवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि वो 15 अक्तूबर को दशहरे के मौक़े पर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुतलों को आग के हवाले करेंगे.
प्रेस वार्ता में योगेंद्र यादव ने कहा कि "लखीमपुर खीरी में हुई घटना किसानों के लिए जलियांवाला बाग़ की घटना के समान है."
एक और किसान नेता ने कहा कि "लखीमपुर खीरी की घटना को अलग कर के नहीं देखा जा सकता. इससे पहले करनाल में किसानों पर लाठियां चलाई गई थीं. उसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने लठैत तैयार करने की बात की थी. सरकार पूरी तरह किसान आंदोलन को ख़त्म करने की विफल रही है और अब उसने किसानों को कुचलना शुरू कर दिया है."