लखनऊ में सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, सभी जिलों के डीएम-कप्तान शामिल
Zee News
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की शनिवार देर शाम समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले होने वाली इस बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी शामिल हुए.
लखनऊ: समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. इसमें सभी जिलों के कप्तान और डीएम भी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, बैठक में विकास योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पांच अक्टूबर को लखनऊ (Lucknow) आएंगे और यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई अधिकारी मौजूद थे.