
लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सीएम आवास और बीजेपी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, पुलिस कार्रवाई में महिला का हाथ टूटा
ABP News
लखनऊ में 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास से लेकर बीजेपी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस कार्रवाई में एक महिला अभ्यर्थी का हाथ भी टूट गया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री आवास से लेकर बीजेपी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया. वहीं इन्हें हटाने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अभ्यर्थियों के अनुसार जब उन्हें बीजेपी कार्यालय से जोर जबरदस्ती कर हटाया गया तो एक महिला अभ्यर्थी का हाथ भी टूट गया जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया. ये वहीं अभ्यर्थी हैं जो इस भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाकर पिछले 1 महीने से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.More Related News