लखनऊ में बसपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन, अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी
AajTak
आज लखनऊ के हजरतगंज में बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बी. आर. अंबेडकर की तस्वीरें और संविधान की तख्तियां थामी हुई थी. सभी की मांग थी गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे. VIDEO
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्मा के सरकारी आवास पर करोड़ों रुपए कैश मौजूद है और वे पैसे बांट रहे हैं. आतिशी ने ईडी और सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 25 सालों से गरीब महिलाओं की मदद कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कोविड काल में शराब बांटने का आरोप भी लगाया. यह विवाद दिल्ली में चुनावी माहौल को और गरमा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए योग्य कैंडिडेट की तलाश जारी है. कयासबाजी का दौर जारी है. हालांकि बीजेपी में नियुक्तियां इतनी गोपनीय रखीं जा रही हैं कि इस संबंध में सिर्फ अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं. फिलहाल अभी तो यही लगता है कि पार्टी किसी दलित नेता के नाम को आगे बढ़ा सकती है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं.