लखनऊ में गरजीं प्रियंका गांधी, बीजेपी पर बोला हमला, कहा- युवाओं और किसानों की नहीं, आतंकवाद-पाकिस्तान की बातें हो रहीं
ABP News
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों, युवाओं पर बात नहीं होती है. पाकिस्तान और आतंकवादी पर बात हो रही है. धर्म की बातें हो रही हैं. कोई कहता है धर्म के आधार पर वोट दे दो.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान बुधवार को होगा. आज प्रचार का शोर थमने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा की. प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछले नौजवानों को रोजगार नहीं मिला, महंगाई बढ़ी है, किसानों के साथ न्याय नहीं हो रहा.
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों, युवाओं पर बात नहीं होती है. पाकिस्तान और आतंकवादी पर बात हो रही है. धर्म की बातें हो रही हैं. कोई कहता है धर्म के आधार पर वोट दे दो. कोई कहता है कि जाति के आधार पर वोट दे दो. आतंकवादियों की बात करने से क्या पेट भरेगा.