लखनऊ में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों में बड़ा खेल आया सामने, हर कैटेगरी में महिलाओं का 40% हुआ वैक्सीनेशन
ABP News
सवाल यही उठ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है कि महिलाओं के टीकाकरण का प्रतिशत हमेशा ही 40 फीसदी निकालकर आए? ये खेल कहीं और नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के ही आंकड़ों में मिला है.
Covid Vaccination Data Story: जिस कोविड टीकाकरण को लेकर अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे उसके आंकड़ों में एक बड़ा खेल सामने आया है. टीकाकरण में महिलाओं के आंकड़े का प्रतिशत सवालों के घेरे में आ गया है. कोविड टीकाकरण के जो आंकड़े CMO कार्यालय से जारी किए जा रहे हैं उनमें महिलाओं का प्रतिशत लगातार 40 फीसदी बना हुआ है. फिर चाहे बात अब तक के श्रेणीवार ओवरऑल टीकाकरण की हो या फिर रोज़ जारी होने वाले आंकड़ों की. सवाल यही उठ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है कि महिलाओं के टीकाकरण का प्रतिशत हमेशा ही 40 फीसदी निकालकर आए? ये खेल कहीं और नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ के ही आंकड़ों में मिला है.
राजधानी लखनऊ में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के बाद अब तक 42 लाख से ऊपर टीकाकरण हो चुका है. रोजाना CMO कार्यालय इसके आंकड़े जारी करता है. इसमे हेल्थ केअर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, 60 साल प्लस, 45 साल प्लस और 18 साल प्लस ये 5 केटेगरी हैं. इनमे भी महिला और पुरुष का आंकड़ा अलग होता है. आइए अब आपको समझाते हैं आंकड़ों का ये पूरा मामला.