लखनऊ में कम करके बताए जा रहे कोरोना से मौतों के आंकड़े? श्मशान घाट और सरकार की संख्या में है फर्क
NDTV India
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में लखनऊ में कोरोना से 124 लोगों की मौत हुई जबकि श्मशान घाट पर कोरोना से मरने वालों के 400 शव जलाए गए. यानी सरकारी आंकड़ों में एक हफ्ते में 276 मौतें दर्ज नहीं हुई हैं. लोगों को लगता है कि आंकड़े छिपाए जा रहे हैं.
यूपी के लखनऊ शहर में कोरोना से मरने वालों के जो आंकड़े सरकार जारी करती है, वे श्मशान में आने वाले कोरोना के शवों की तादाद से बहुत कम होती हैं. मिसाल के लिए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में लखनऊ में कोरोना से 124 लोगों की मौत हुई जबकि श्मशान घाट पर कोरोना से मरने वालों के 400 शव जलाए गए. यानी सरकारी आंकड़ों में एक हफ्ते में 276 मौतें दर्ज नहीं हुई हैं. लोगों को लगता है कि आंकड़े छिपाए जा रहे हैं लेकिन सरकार का कहना है कि उसके जारी किए आंकड़ों में लखनऊ में मारे गए दूसरे जिलों के मरीजों और घर में कोरोना के कारण मारे गए लोगों के आंकड़े शामिल नहीं हैं.More Related News