
लखनऊ में एक घर में आतंकी छिपे होने की खबर, एटीएस ने मकान को घेरा
ABP News
राजधानी लखनऊ में एटीएस ने आतंकी छिपे होने की खबर के बाद काकोरी थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान को घेरा है. यहां सर्च ऑपरेशन जारी है.
लखनऊ: लखनऊ में आतंकी के छिपे होने की खबर है. काकोरी थाना क्षेत्र में एटीएस ने एक मकान को घेर रखा है. जानकारी के मुताबिक यहां आतंकी के छिपे होने की आशंका है. साथ ही स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में शामिल है. आसपास के घरों को खाली कराया गया. एटीएस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है. बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज इलाके में ये मकान है और मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, इसलिये बेहद सावधानी बरती जा रही है. सुबह दस बजे ये ऑपरेशन शुरू किया गया है.More Related News