
लखनऊ में अपराधी बेलगाम लेकिन यूपी के CM योगी बंगाल-असम में कानून व्यवस्था सुधारने में व्यस्त : अखिलेश यादव
NDTV India
अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के प्रचार में व्यस्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर ही हमलावर हो रहे हैं. पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है.
समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश और इसकी राजधानी लखनऊ में अपराधी बेलगाम हैं, मगर मुख्यमंत्री इससे बेखबर होकर पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं.यादव ने पश्चिम बंगाल और असम में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के प्रचार में इन दिनों व्यस्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर ही हमलावर हो रहे हैं. पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है. अपराधी सत्ता संरक्षित होने के कारण निडर हैं कि उन पर हाथ डालने वाला पुलिसकर्मी ही निलम्बित होगा.More Related News