
लखनऊ पुलिस ने कैलिफोर्नियम के साथ 8 तस्करों को किया गिरफ्तार, एक-दो नहीं इतने करोड़ है एक ग्राम की कीमत
ABP News
लखनऊ में पुलिस ने रेडियोएक्टिव मेटल कैलिफोर्नियम के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये रेडियोएक्टिव पदार्थ सिर्फ लाइसेंसधारी ही बेच सकते हैं. देश में मुंबई स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से ही कैलिफोर्नियम मिलता है.
लखनऊ: गाजीपुर पुलिस ने रेडियोएक्टिव मेटल कैलिफोर्नियम के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम मिलने की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की तस्करी करते थे. तस्करों को जेल भेजने के साथ ही पुलिस ने संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम के सैंपल जांच के लिए आईआईटी कानपुर भेजे हैं. कैलिफोर्नियम बेहद महंगा मेटल है. एक ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत 16 करोड़ 20 लाख रुपये है. इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले लोगों को पॉलिटेक्निक चौराहा के पास से उस वक्त पकड़ा गया जब ये लोग रेडियोएक्टिव मेटल का सौदा करने किसी के पास जा रहे थे. उन्होंने बताया की कैलिफोर्नियम बिहार से लाया गया था. गिरफ्त में आए तस्कर कृष्णानगर की एलडीए कॉलोनी में रहने वाले अभिषेक चक्रवर्ती का कहना है कि उसने शशिलेश राय नाम के शख्स से रेडियोएक्टिव मेटल छीना था. शशिलेश राय कौन है? उसके पास रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम कहां से आया? शशिलेश के पास इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का क्या इस्तेमाल था? क्या वो रेडियोएक्टिव पदार्थ किसी को बेचने के लिए लाया था? अभिषेक चक्रवर्ती का शशिलेश से कैसे संपर्क हुआ? अखिलेश रेडियोएक्टिव पदार्थ किसे बेचने जा रहा था? इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं.More Related News