लखनऊ: थाई युवती की मौत के मामले में SP प्रवक्ता के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस को मिले अहम सबूत
ABP News
लखनऊ पुलिस ने थाई युवती की मौत के मामले में बीजेपी सांसद के बेटे पर गंभीर आरोप लगाने वाले सपा प्रवक्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ. थाई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के खिलाफ गौतमपल्ली थाना में केस दर्ज कर लिया है. आईपी सिंह ने राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे पर थाईलैंड की युवती को लखनऊ बुलाने का आरोप लगाया था. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सांसद के निजी सहायक अनूप पांडे की तरफ से दर्ज एफआईआर में आईपी सिंह के अलावा राम दत्त तिवारी और महेंद्र कुरिया भी नामजद है. तीनों तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. बता दें कि सपा प्रवक्ता ने एक ट्वीट करके बीजेपी सांसद के बेटे पर थाईलैंड से युवती को बुलाने का आरोप लगाया था. उनके ट्वीट को रामदत्त तिवारी और महेंद्र कुरिया ने रीट्वीट किया था. राज्यसभा सांसद के निजी सहायक का आरोप है कि सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने सांसद के बेटे पर झूठे आरोप लगाकर उनकी व पूरे परिवार की छवि धूमिल करने की साजिश की है. अनूप पांडे ने पूरे मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है. उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर सेल और गौतमपल्ली थाने की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.More Related News