लखनऊ टेरर केस: केंद्र ने NIA को सौंपी जांच, तीन आतंकियों से होगी पूछताछ
ABP News
केंद्र सरकार ने लखनऊ एटीएस के गिरफ्तार अलकायदा आंतकवादियों के मामले की जांच एनआईए को सौंपने का निर्णय लिया है.
लखनऊ: एटीएस द्वारा गिरफ्तार अलकायदा आंतकवादियों के मामले की जांच केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंप दी है. इस मामले में गिरफ्तार तीन आतंकवादियों से अब एऩआईए की विशेष टीम पूछताछ करेगी. साथ ही इस मामले के विदेशी संबंधों को भी खंगालेगी. एनआईए यह जानने की भी कोशिश करेगी कि इन आतंकवादियों के निशाने पर कौन से नेता थे. लखनऊ एटीएस ने इसी महीने 11 जुलाई को आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े संगठन अंसार गजावतुल हिंद से जुड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम मशीरूद्दीन, मिनहाज और शकील बताए गए थे.More Related News