
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है सपा सांसद आजम खान का इलाज, स्थिति चिंताजनक, लेकिन नियंत्रण में
ABP News
सपा नेता आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल, आजम खान की तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है. उनके फेफड़ों में 'फाइब्रोसिस' और 'कैविटी' पाई गई है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मेदांता अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, खान का आज स्कैन किया गया जिसमें उनके फेफड़ों में 'फाइब्रोसिस' और 'कैविटी' पाई गई है. उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की 'क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम' उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है. कोविड पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद 9 मई को वो लखनऊ आने के लिए राजी हो गए थे.More Related News