
लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा समेत कई स्मारक अगले आदेश तक बंद
NDTV India
बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था. इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है.
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है 'बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.'More Related News