
लखनऊ: कृष्णानगर इलाके के एक घर से मिला पिता-पुत्र का शव, पत्नी मिली बेहोश
NDTV India
पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से 65 साल के अरविंद गोयल और उनके 20 साल के बेटे कशिश उर्फ ईलू का शव मिला.
लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के एक घर से एक पिता-पुत्र का शव मिला है और पत्नी बेहोश मिली हैं. इनके पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी थी कि इनके घर से बदबू आ रही है. पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर से 65 साल के अरविंद गोयल और उनके 20 साल के बेटे कशिश उर्फ ईलू का शव मिला. अरविंद गोयल की 60 साल की पत्नी रंजना बेहोश मिलीं. इनमें से किसी के जिस्म पे किसी तरह के चोट वग़ैरह के निशान नहीं हैं. पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ रंजना को एक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और पिता पुत्र के शव का पोस्टमॉर्टेम कराया जा रहा है. ताकि मौत की वजह पता की जा सके. उनका कोविड का भी टेस्ट कराया जा रहा है. ताकि अगर कोविड से मौत हई हो तो मालूम हो सके.More Related News