
लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी के ये शख्स पहले बने थे '100 मिलियन मैन', आज हैं दुनिया में भारत का गौरव
Zee News
भारतीय प्रतिभाएं दुनियाभर में अपना डंका बजा रही हैं. आए दिन किसी भारतीय की बड़ी उपलब्धि सुर्खियों का हिस्सा बनती है. ऐसी ही एक और लखनऊ की प्रतिभा ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी में जन्मे यह शख्स जब पहले '100 मिलियन मैन' बने थे, तब भी उनका नाम खबरों में आया था.
नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभाएं दुनियाभर में अपना डंका बजा रही हैं. आए दिन किसी भारतीय की बड़ी उपलब्धि सुर्खियों का हिस्सा बनती है. ऐसी ही एक और लखनऊ की प्रतिभा ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी में जन्मे यह शख्स जब पहले '100 मिलियन मैन' बने थे, तब भी उनका नाम खबरों में आया था.
गूगल ने नील मोहन को दिया था 10 करोड़ डॉलर का बोनस नील मोहन यूट्यूब के सीईओ बने हैं. एक दशक पहले भी गूगल ने अपने इस बेहतरीन अधिकारी को अपने पास रोके रखने के लिए 10 करोड़ डॉलर का बोनस दिया था. तभी से उन्हें ‘100 मिलियन मैन’ भी कहा जाता है. यह वह समय था, जब ट्विटर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था और ट्विटर के तत्कालीन सीईओ ने नील मोहन को ट्विटर में आने का न्योता दिया.