
लखनऊ की 'थप्पड़ गर्ल' प्रियदर्शनी ने रक्षा बंधन के दिन कैब ड्राइवर सआदत अली को लेकर उठाया ऐसा कदम, फिर हो रही है चर्चा
ABP News
कृष्णानगर के अवध चौराहे पर 30 जुलाई की रात प्रियदर्शनी ने कैब चालक सआदत अली की जमकर धुनाई कर दी थी. हालांकि, अब वह सआदत को राखी बांधना चाहती हैं.
लखनऊ: रक्षाबंधन के मौके पर थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी ने कैब चालक सआदत अली से अपना झगड़ा निपटाने के लिए उसे राखी बांधने की पहल की है. प्रियदर्शिनी ने अपने घर पर सआदत के लिए राखी और मिठाइयां खरीद कर रखी हैं. प्रियदर्शनी का कहना है कि सआदत अगर घर आएगा तो वह उसका स्वागत करेंगी और उसे रक्षा सूत्र बांधकर एक नए रिश्ते की शुरुआत करेंगी. कृष्णानगर के अवध चौराहे पर 30 जुलाई की रात प्रियदर्शनी ने कैब चालक सआदत की जमकर धुनाई कर दी थी. प्रियदर्शनी का आरोप था कि चौराहे पर रेड लाइट होने के बर्फ जब वह सड़क पार कर रही थी, तब कैब चालक ने उसे कुचलने की कोशिश की. इससे नाराज प्रियदर्शनी ने कैब चालक को सरेराह 21 थप्पड़ मारे थे और उसका मोबाइल फोन व कार के दोनों तरफ के साइड मिरर तोड़ दिए थे.More Related News