लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 40 डॉक्टरों को कोरोना, पूरे शहर में 1300 से ज्यादा केस
NDTV India
लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है, जो 16 अप्रैल तक हर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 40 और लोगों की मौत हुई और 6023 नए मामले सामने आए.
लखनऊ की प्रख्यात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ( King George Medical University Lucknow) के उप कुलपति और 40 डॉक्टरों को कोरोना हो गई है. देश की 116 साल पुरानी इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोनावायरस के इस विस्फोट से सबके कान खड़े हो गए हैं. दरअसल, यूपी के करीब एक तिहाई से ज्यादा कोरोना के मरीज रोज लखनऊ में मिल रहे हैं. तमाम हिदायतों और सख्ती के बावजूद यहां लोग कोविड नियमों का प्रोटोकॉल का पालन करते नहीं नजर आ रहे हैं. ज्यादा सख्ती करने पर आजमगढ़ में तो व्यापारियों ने हड़ताल कर दी.More Related News