
लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे भूपेश बघेल, कहा- बिना किसी आदेश मुझे रोका जा रहा
The Quint
Bhupesh Baghel stopped at Lucknow airport: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को लेकर हंगामे के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ पहुंच गए हैं. लेकिन उन्हें पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत को लेकर हंगामे के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ पहुंच गए हैं. लेकिन उन्हें पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा, "बिना किसी आदेश के मुझे लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका जा रहा है." साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वो जमीन पर बैठे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को लखनऊ रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा था, "मैं लखनऊ के लिए निकल चुका हूं. किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा."छत्तीसगढ़ के सीएम को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए यूपी सरकार ने दिए थे आदेशइससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी. यूपी सरकार ने एयरपोर्ट को एक चिट्ठी लिखकर इजाजत नहीं देने की बात कही थी.इसपर भूपेश बघेल ने कहा था, "लोगों को लखीमपुर खीरी जाने से क्यों रोका जा रहा है? लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू कर दी गई है तो लखनऊ में किसी को उतरने की अनुमति क्यों नहीं है? क्या अब यूपी में लोगों के अधिकार नहीं हैं? क्या यूपी जाने के लिए वीजा की जरूरत है?"बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को एक गाड़ी ने कई किसानों को रौंद दिया. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक 9 लोगों की मौत की खबर है. इसी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे हैं, हालांकि उन्हें पुलिस रोक रही है. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Oct 2021, 1:58 PM IST...