
लक्षद्वीप में प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को हटाए जाने की मांग, लोगों ने पानी के भीतर किया विरोध प्रदर्शन
ABP News
बीते काफी समय से लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल का विरोध हो रहा है. लक्षद्वीप में एलडीएआर कानून के खिलाफ प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल का विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां लोगों ने कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पानी में खड़े होकर विरोध जताया है.
कोच्चिः लक्षद्वीप के निवासियों ने “जनविरोधी” कदम उठाने के मुद्दे पर प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को वापस बुलाने और एक मसौदा कानून को रद्द करने की मांग को लेकर पानी के भीतर विरोध प्रदर्शन किया और अपने घरों के बाहर 12 घंटे का अनशन किया. लडीएआर कानून का विरोधMore Related News