लक्षद्वीप प्रशासन ने सुधार के कदमों को जायज ठहराया, कहा-मालदीव की तरह करना चाहते हैं इस क्षेत्र का विकास
ABP News
जिलाधिकारी एस असकर अली ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले और अवैध कारोबार में संलिप्त लोग प्रशासन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.
कोच्चि: अपने सुधार संबंधी कदमों को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं से घिरे लक्षद्वीप प्रशासन ने गुरुवार को कहा कि वह द्वीपसमूह के भविष्य के लिहाज से योजनाबद्ध तरीके से बुनियाद रख रहा है. प्रशासन ने कहा कि वह दो दशक में इसे मालदीव की तर्ज पर विकसित करना चाहता है. इस तरह के कदमों को लक्षद्वीप की जनता को विश्वास में लिए बिना उठाने के आरोपों को खारिज करते हुए जिलाधिकारी एस असकर अली ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले और अवैध कारोबार में संलिप्त लोग प्रशासन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. अली ने कहा, ‘‘लक्षद्वीप बहुत शांति वाली जगह है. यह शांतिपूर्ण रहेगी.’’More Related News