
लक्षद्वीप: प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को ‘जैविक-हथियार’ बताने पर कार्यकर्ता के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मामला दर्ज
The Wire
लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल को लेकर एक टीवी बहस में स्थानीय कार्यकर्ता आयशा सुल्ताना ने कथित तौर पर कहा कि केंद्र पटेल को लक्षद्वीप पर 'जैविक-हथियार' के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. इस पर भाजपा की स्थानीय इकाई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया है. सुल्ताना बीते दिनों पटेल द्वारा लाए कुछ प्रावधानों के विरोध में अग्रिम मोर्चे पर रही हैं.
तिरुवनंपुरमः केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को ‘जैविक-हथियार’ [Bio weapon] कहने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय निवासी और फिल्म कार्यकर्ता आयशा सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा ने कहा था कि लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल खोड़ा एक जैविक-हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल केंद्र सरकार द्वारा लक्षद्वीप के लोगों पर किया जा रहा है. भाजपा की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादर हाजी की शिकायत के आधार पर कवरत्ती पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया. खादर ने अपनी शिकायत में लक्षद्वीप को लेकर एक मलयालम चैनल ‘मीडियावन टीवी’ पर हाल ही में हुई डिबेट का उल्लेख किया है, जिसमें आयशा ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्र सरकार प्रफुल्ल पटेल को लक्षद्वीप पर ‘जैविक-हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है.More Related News