
लक्षद्वीप के एक दौरे के लिए प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने ख़र्च किए 23 लाख रुपये
The Wire
लक्षद्वीप प्रशासन ने फरवरी में तटरक्षक डोर्नियर विमान में प्रफुल्ल पटेल और तीन अधिकारियों की दमन से वापसी यात्रा के लिए किराये के रूप में 23,21,280 रुपये मंज़ूर किए थे. एक स्थानीय नेता ने बताया कि इसे लेकर व्यापक आक्रोश है, क्योंकि पटेल ने ख़र्चों में कमी का हवाला देते हुए सैकड़ों अस्थायी श्रमिकों और अनुबंध वाले कामगारों को काम से निकालने के लिए कदम उठाए हैं.
कोच्चि: लक्षद्वीप प्रशासन प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल द्वारा केंद्र शासित प्रदेश की प्रत्येक यात्रा के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहा है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, लक्षद्वीप से उन्हें वापस बुलाने और उनके द्वारा जारी मनमाने आदेशों को वापस लेने की मांग के विरोध के बीच पटेल सोमवार को अगत्ती की यात्रा पर पहुंचे और इसके लिए उन्होंने एक तटरक्षक डोर्नियर विमान का इस्तेमाल किया. लक्षद्वीप प्रशासन ने 21 फरवरी को एक तटरक्षक डोर्नियर विमान में पटेल और तीन अधिकारियों द्वारा किए गए दमन से वापसी यात्रा के लिए किराए के रूप में 23,21,280 रुपये मंजूर किए थे. यह रक्षा मंत्रालय द्वारा खर्च किए गए एक बिल के लिए जारी किया गया था.More Related News