लक्षद्वीप का विकास हो,लेकिन बीजेपी के मॉडल पर नहीं: पूर्व प्रशासक
The Quint
Lakshadweep Crisis: दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल खोड़ा ने दावा किया कि लक्षद्वीप में विकास नहीं हुआ है. Claiming that there has been ‘no development’ in Lakshadweep for the past 70 years, the Administrator of Dadra and Nagar Haveli
दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल ने दावा किया कि लक्षद्वीप में पिछले 70 वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ है. दिसंबर 2020 से वो लक्षद्वीप के भी प्रशासक हैं और उन्होंने प्रस्तावित किया-ऐसे क्षेत्र में गौ हत्या पर प्रतिबंध जहां कोई गाय नहीं हैजहां कोई क्राइम नहीं है, वहां निवारक निरोध कानून(प्रीवेंटिव डिटेंशन लॉ)आदिवासी स्वामित्व को कमजोर करने वाला मसौदा कानून- लैंड डेवलपमेंट के नाम पर- जिसमें न्यायिक उपचार का विकल्प नहीं है. इसके अनुसार इन द्वीपों के सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव है,,जिसमें सड़क की अधिकतम लंबाई ही 11 किलोमीटर है.अन्य प्रस्तावों में शामिल है- इस केंद्र शासित क्षेत्र में शराब पर मौजूदा प्रतिबंध को हटाना. सबसे बुरा, पटेल का UT में कभी-कभी आना और आने-जाने के लिए क्वारंटाइन से जुड़े नियम कानूनों में छूट देना. इससे इन द्वीपों पर भी महामारी पहुंच गयी है, जहां अबतक मामले नहीं थे .लक्षद्वीप के लिए 1989 'आईलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी रिपोर्ट' ने क्या सिफारिश की थी?लक्षद्वीप का द्वीपसमूह अरब सागर के बीच स्वर्ग की तरह है, 36 कोरल आईलैंडों का यह समूह 1956 से केंद्रशासित क्षेत्र है. इनमें से 10 द्वीपों के 32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 66 हजार लोग रहते हैं. केरल के तट से 200 से 400 किलोमीटर तक फैला यह द्वीप समूह भारत को हिंद महासागर में 4 लाख वर्ग किलोमीटर का एक्सक्लूसिव इकोनामिक जोन (EEZ) देता है.यहां समुद्र किनारे स्किपजैट टूना मछली और यैलो फिन टूना मछली पाई जाती है, जो इसे समृद्ध फिशिंग ग्राउंड बनाती है. यहां मिनिकॉय के अलावा हर जगह मलयालम बोली जाती है, जबकि मिनिकॉय में महल(Mahl) भाषा महल 17 वीं सदी में मालदीव की भाषा दिवेही से मिलती-जुलती है.इस प्रमुखतः मुस्लिम समुदाय वाले क्षेत्र में मातृसत्तात्मक व्यवस्था थी, जहां संयुक्त परिवारों की मुखिया महिलाएं होती थी. कम से कम 1990 तक तो ऐसा ही था ,जब मैं प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने के बाद 1987-90 के बीच यहां प्रशासक के रूप में नियुक्त हुआ था. उस कार्यकाल को मैं आसानी से अपने करियर का सबसे समृद्ध असाइनमेंट मानता हूं.भारत के द्वीपीय क्षेत्रों के लिए विशेष रुप से गठित 'आईलैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी'(जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री ही करते हैं) ने 1988 में लक्षद्वी...More Related News