
लंबे समय बाद Zaira Wasim ने शेयर की अपनी तस्वीर, अक्टूबर के महीने में मीठी धूप का मज़ा लेती दिखीं अभिनेत्री
ABP News
Zaira Wasim Shares A Picture Of Herself After A Long Time: मंगलवार यानी आज जायरा वसीम ने काफी समय बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
Zaira Wasim Shares A Picture Of Herself After A Long Time: पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम ने मंगलवार को लंबे समय बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में जायरा एक ब्रिज पर टहलती नज़र आ रही हैं. उन्होंने बुर्का पहन रखा है. उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि ज़ायरा ने कैमरे की ओर अपनी पीठ की हुई है. ज़ायरा ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, 'द वार्म अक्टूबर सन'.
A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_)
More Related News