
लंबे समय बाद LG ने निकाला एक सस्ता Smartphone, मिल रहा FREE Screen Replacement
Zee News
LG K42 में एक क्वाड रीयर कैमरा सेटअप है जिसमें एक सुपर-वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 13 एमपी प्राइमरी सेंसर और 5 एमपी सेकेंडरी सेंसर शामिल है. कैमरा सेटअप भी 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 2 एमपी मैक्रो शूटर के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, एलजी के 42 फ्रंट में 8 एमपी सेल्फी कैमरा सेंसर की सुविधा से लैस है.
नई दिल्ली: कोरियन कंपनी LG ने लंबे समय बाद बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी K42 स्मार्टफोन लेकर आई हो जो किफायती होते हुए भी काफी दमदार है. इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. IANS की खबर के मुताबिक LG ने हाल ही में नया K42 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है. इस फोन में यूजर्स को 4,000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है. इस सेगमेंट में इतना पावरफुल बैटरी एक शानदार शुरुआत है. इसके अलावा बेहद कम दाम होते हुए भी कंपनी इस स्मार्टफोन में एक Quad (4) रीयर कैमरा भी भी दे रही है.More Related News