
लंबे 'वर्किंग ऑवर्स' जानलेवा साबिक हो रहे, WHO के रिसर्च में हुआ सनसनीखेज खुलासा
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि प्रति सप्ताह 55 घंटे या उससे ज्यादा काम करने के गंभीर स्वास्थ्य खतरे हैं. 2016 में लंबे कामकाज के घंटे से संबंधित दिल की बीमारी और स्ट्रोक के कारण 745,000 लोगों की मौत हुई. चौंकानेवाला खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के संयुक्त रिसर्च में हुआ है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि देर तक काम के घंटे एक साल में हजारों लोगों की जिंदगी छीन रहे हैं और कोरोना वायरस महामारी के कारण रुझान और भी बढ़ सकता है. रिसर्च के मुताबिक 2016 में लंबे समय तक कामकाज से संबंधित दिल की बीमारी और स्ट्रोक के कारण 745,000 लोगों की मौत हुई. पहले वैश्विक रिसर्च से खुलासा हुआ है कि दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में रहने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित थे. लंबे समय तक काम के घंटे बन रहे हैं जानलेवाMore Related News