![लंदन में शूटिंग कर रहीं Priyanka Chopra को मिस कर रहे हैं Nick Jonas, रोमांटिक तस्वीर के जरिए ज़ाहिर किए जज़्बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/4181d07255ada72406f73cfdea009fba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
लंदन में शूटिंग कर रहीं Priyanka Chopra को मिस कर रहे हैं Nick Jonas, रोमांटिक तस्वीर के जरिए ज़ाहिर किए जज़्बात
ABP News
दरअसल, निक ने ये तस्वीर शेयर जताया कि वह प्रियंका को मिस कर रहे हैं क्योंकि वह इन दिनों लंदन में शूटिंग कर रही हैं.निक ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें प्रियंका पेस्टल ब्लू साड़ी पहनी हुई हैं और हाथों में सिल्वर चूड़ियां पहने खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और निक जोनस(Nick Jonas) सबसे खूबसूरत सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं और पब्लिकली अपनी चाहत दिखाने से भी नहीं हिचिकिचाते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ जब निक जोनस ने पत्नी प्रियंका के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. दरअसल, निक ने ये तस्वीर शेयर कर जताया कि वह प्रियंका को मिस कर रहे हैं क्योंकि वह इन दिनों लंदन में शूटिंग कर रही हैं. A post shared by NICK JONɅS (@nickjonas)More Related News