लंदन में नीलाम होगा मुगल काल का कीमती हीरे लगा चश्मा, अरबों की है कीमत
ABP News
इन दोनों चश्मों के नाम भी इनकी कीमत के जैसे काफी दिलचस्प है हीरे लगे चश्मे को हलो ऑफ लाइट और वहीं पन्ना वाले चश्मे को गेर ऑफ पैराडाइज नाम दिया गया है.
भारत के एक अज्ञात शाही खजाने के मुगल काल के 17वीं सदी के दुर्लभ रत्नों वाले दो चश्मों को पहली बार नीलामी के लिए रखा जाएगा. लंदन सोथबीज ने इस नीलामी घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी. इन दोनों चश्मों की कीमत तकरीबन 15 लाख पाउंड और 25 लाख पाउंड होगी.
क्या है चश्मों के नाम
More Related News