लंदन कैसे बना रूसी अरबपतियों का अड्डा
BBC
लंदन में पुतिन के क़रीब समझे जाने वाले रूसी अरबपतियों के नाम कई आलीशान मकान हैं, फ़ुटबॉल के क्लब हैं और नामी अख़बार भी. क्या है इन अरबपतियों की ताक़त की वजह?
सेंट्रल लंदन के बेलग्रेविया इलाके के केंद्र में एक जगह है जिसे कुछ लोग "रेड स्क्वायर" के नाम से जानते हैं.
ईटन स्क्वायर में पांच मंजिला मेंशन है, जिसमें टेनिस कोर्ट के साथ निजी बगीचे हैं लेकिन ये मॉस्को के प्रसिद्ध के रेड स्क्वायर के सामने कुछ भी नहीं है.
हालांकि इन दोनों जगहों में एक खास बात है कि यहां बड़ी संख्या में रूसी लोग रहते हैं.
बीते एक दशक से अधिक समय से रूसी लोगों ने ईटन स्क्वायर सहित कई पॉश इलाके में कई लाख डॉलरों की संपत्ति खरीदी है.
दुनिया के सबसे पॉश इलाकों में से एक बेलग्राविया मार्च के मध्य में ब्रिटेन में रूसी पैसों के खिलाफ लंदन में हो रहे विरोध का केंद्र बन गया. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बेलग्रेव स्क्वायर के नंबर 5 मेंशन पर कब्जा कर लिया.