![लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, खेले जाएंगे 40 लीग मैच, जानें पूरी डिटेल्स](https://c.ndtvimg.com/2021-05/63gmqsu_lpl-2021_625x300_15_May_21.jpg)
लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, खेले जाएंगे 40 लीग मैच, जानें पूरी डिटेल्स
NDTV India
आईपीएल 2021 (IPL 2021) कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण स्थगित होने से फैन्स निराश थे, लेकिन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने दी है. श्रीलंका बोर्ड ने लंका प्रीमिलर लीग (Lanka Premier League) के दूसरा सीजन का ऐलान कर दिया है.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण स्थगित होने से फैन्स निराश थे, लेकिन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने दी है. श्रीलंका बोर्ड ने लंका प्रीमिलर लीग (Lanka Premier League) के दूसरा सीजन का ऐलान कर दिया है. लंका प्रीमियर का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा. Lanka Premier League (LPL) को लेकर श्रीलंका बोर्ड बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अर्जुन डिसिल्वा ने इस बारे में बताते हुए कहा, “हमें इस सीजन के आयोजन के लिए एक उपयुक्त समय मिल गया है, साथ ही हम टूर्नामेंट से जुड़े अन्य बिंदुओं को अंतिम रूप दे रहे हैं.More Related News