
रोहित शर्मा पर संजय मांजरेकर ने साधा निशाना, कहा- इस वजह से खत्म होगा टेस्ट करियर
Zee News
IND vs ENG: रोहित शर्मा के नाम विदेशी धरती पर एक भी टेस्ट शतक नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी रोहित फ्लॉप रहे थे. रोहित ने इस मैच में 34 और 30 रन के स्कोर बनाए थे. साल 2019 में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया था.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर अपने तीखे कमेंट्स के लिए बदनाम हैं. संजय मांजरेकर ने अब टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं. संजय मांजरेकर ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा है कि टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर यह इंग्लैंड सीरीज रोहित शर्मा के लिए बनाने या करियर खत्म करने वाली होगी. रोहित शर्मा पर मांजरेकर ने साधा निशानाMore Related News