
रोहित शर्मा के आलीशान अपार्टमेंट की खूब है चर्चा, 29वें फ्लोर से दिखता है ऐसा अद्भुत नजारा
Zee News
रोहित शर्मा का करियर जितना चमकदार है, उतनी ही खूबसूरत उनकी पर्सनल जिंदगी भी है. रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है.
नई दिल्ली: भारत के वनडे और टी-20 उप-कप्तान रोहित शर्मा (Yuvraj Singh) देश के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का करियर जितना चमकदार है, उतनी ही खूबसूरत उनकी पर्सनल जिंदगी भी है. रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट है. रोहित का घर वर्ली में आहूजा अपार्टमेंट्स के 29वें फ्लोर पर है.More Related News