![रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण पर कसा तंज, कहा- 'जनता लाचार, हेलीकॉप्टर में सरकार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/96b9a2260d5d4aeca7e7d361f265dc53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार के हवाई सर्वेक्षण पर कसा तंज, कहा- 'जनता लाचार, हेलीकॉप्टर में सरकार'
ABP News
रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ राहत के नाम पर घोटाले का सिलसिला जारी है. वहीं, हवाई सर्वेक्षण के नाम पर झील सा नज़ारा देखने का वषों से चला आ रहा सिलसिला भी जारी है.
पटना: मॉनसून की शुरुआत में ही अत्यधिक वर्षा होने की वजह से बिहार में इस बार समय से पहले ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. लोग घर-द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर जाने को विवश हैं. ऐसे में दिल्ली से आंखों का ऑपरेशन कराकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होंने जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद थे. केवल हवाई सर्वेक्षण कर रही सरकारMore Related News