रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को दी 'नसीहत', कहा- जब संभल नहीं रही तो छोड़ क्यों नहीं देते कुर्सी
ABP News
रोहिणी आचार्या बिहार की राजनीति के साथ-साथ समस्याओं को लेकर वे इन दिनों लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने बुधवार को भी आधा दर्जन के करीब ट्वीट किया है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार ट्विटर पर रहती हैं. बिहार की राजनीति के साथ-साथ समस्याओं को लेकर वे इन दिनों लगातार ट्वीट भी कर रही हैं. बुधवार को एक ट्वीट से उन्होंने सरकार पर फिर हमला बोला और राज्य नहीं संभलने की बात कह डाली. दरअसल, बुधवार कि किए गए ट्वीट में रोहिणी आचार्या ने लिखा “दिल पर हाथ रख कर पूछिए सरकार. क्या आप इस कुर्सी के काबिल हो..? जब संभल नहीं रहा है राज्य.. अपनी अंतरात्मा को जगा कर.. क्यों नहीं कुर्सी से उतर जाते जनाब?”More Related News