रोहिंग्या शरणार्थियों का केस : CJI ने प्रशांत भूषण से पूछा- आपका क्या वास्ता, फिर रिजर्व रख लिया फैसला
NDTV India
तुषार मेहता ने कहा, हम म्यांमार सरकार के संपर्क में हैं. उनको बताया है कि ये आपके नागरिक हैं. इन्हें अपने यहां वापस लीजिए. इस पर CJI ने पूछा, आपने अपने हलफनामे में ये कहां लिखा है कि आप इनको वापस भेज रहे हैं और म्यांमार सरकार ये मान रही है कि ये उनके नागरिक हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू में हिरासत में लिए गए करीब 150 रोहिंग्या शरणार्थियों को रिहा करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. वकील प्रशांत भूषण ने अदालत से मांग की थी कि म्यांमार से आए रोहिंग्या शरणार्थियों को हिरासत से रिहा किया जाए. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि भूषण म्यांमार की समस्या- जो दूसरे देश की समस्या है, को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले भी ऐसे मामले में असम से रोहिंग्या को वापस भेजने से रोकने की याचिका खारिज कर चुका है.More Related News