
रोहिंग्या कर रहे सोने की स्मगलिंग और मानव तस्करी, खुफिया एजेंसियां सतर्क
ABP News
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोहिंग्याओं का गढ़ बनता जा रहा है. बीते करीब 8 महीनों में यूपी के अलग-अलग जनपदों से एटीएस ने 17 रोहिंग्या पकड़े हैं.
लखनऊ: देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या सोने की स्मगलिंग के साथ ही मानव तस्करी भी कर रहे हैं. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से पकड़े गए 6 रोहिंग्याओं की पूछताछ में ये सनसनीखेज जानकारियां सामने आने के बाद एटीएस और देश की अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. यही नहीं, रोहिंग्याओं के हवाला कारोबार से जुड़े होने की भी जानकारी मिल रही है. रोहिंग्याओं के आपराधिक नेटवर्क की जड़ें खंगालने के लिए एटीएस ने बीते दिनों गिरफ्तार 6 लोगों की रिमांड मांगी है. इनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. रोहिंग्या पूरे देश में फैले हैं लेकिन इनके खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा कार्रवाई यूपी पुलिस ने की है. बीते करीब 8 महीनों में यूपी के अलग-अलग जनपदों से एटीएस ने 17 रोहिंग्या पकड़े हैं. अलीगढ़ से पकड़े गए रोहिंग्या रफीक और उसके भाई आमीन के पास से 16 सोने के बिस्किट मिले थे. पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि वह सोने की तस्करी करते हैं. इसके बाद 2 दिन पहले एटीएस ने मेरठ से हाफिज शफीक उर्फ शफीउल्लाह, अलीगढ़ से अजीजुर्रहमान, बुलंदशहर से मुफीजुर्रहमान और मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ में मानव तस्करी की बात सामने आई थी.More Related News